Breaking Newsगोरखपुर
ख्वान ग्वाइडो पर तख्ता पलट का आरोप-वेनेज़ुएला
वेनेज़ुएला में विपक्षी नेता ख्वान ग्वाइडो ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के ख़िलाफ़ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है
उन्होंने राष्ट्रपति मादुरो को हटाने के लिए निर्णायक कार्रवाई की अपील की है जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
राजधानी कराकस में एक सैन्य ठिकाने के बाहर ख्वान ग्वाइडो के समर्थकों की सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़पें हुई हैं.