देशराज्यहोम

जानिए कौन है योगी बाबा के डुप्लीकेट जो “अखिलेश” ज़िंदाबाद के लगाते है नारे….?

नकली बाबा के साथ लोग सेल्फी लेने के लिए होते है आतुर....

लोकसभा चुनाव में ड्युप्लिकेट का दौर चल रहा है। समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव चुनाव प्रचार में योगी के हमशक्ल को साथ लेकर घूम रहे हैं। अयोध्या, गोरखपुर में अखिलेश यादव इन्हें चुनावी जनसभा में लेकर पहुंचे। मंच पर इनकी ओर इशारा किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधने लगे। सीएम योगी के यह हमशक्ल ‘अखिलेश जिंदाबाद’ के नारे लगाते हैं, गठबंधन को बेहतर बताते हैं। एसपी प्रमुख अखिलेश का कहना है कि पुलिस तो इन्हें पहचान नहीं पाती, कई बार हमारी सुरक्षा करने की बजाए इनकी सिक्यॉरिटी के लिए आगे बढ़ जाती है। ‘नकली बाबा’ के साथ लोग सेल्फी भी लेना चाहते है बहरहाल, यह ‘नकली योगी’, यूपी सीएम का हमशक्ल, अखिलेश के ‘समाजवादी बाबा’ कौन हैं, आइए जानते हैं…
गेरुए वस्त्र धारण करके समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के समर्थन में नारे लगाने वाले योगी के हमशक्ल का नाम सुरेश ठाकुर (46) है, जिन्हें हाल ही में अखिलेश ने ‘योद्धा’ उपनाम दिया है। सुरेश ठाकुर ने ये खुद बताया है कि, ‘अखिलेश मुझे समाजवादी योद्धा कहते हैं।’ सुरेश ठाकुर राजधानी लखनऊ स्थित कृष्णानगर स्थित यातायात पार्क के नजदीक रहते हैं। उनके पिता का नाम सुभाष चंद्र और मां का नाम कमला देवी है। सुरेश के माता-पिता का निधन हो चुका है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close