
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में नेताओं के बीच बदजुबानी की चलती प्रतियोगिता में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपने रैंकिग को लेकर बहुत ही चौकन्ने है। आचार संहिता के दो नोटिस के बाद तो लगता है कि सिद्धू ने बदजुबानी को अपनी नियति मान लिया है औऱ लगातार अपने प्रदर्शन को दोहराते नजर आ रहे हैं। सिद्धू ने इंदौर की रैली में एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा को काले अंग्रेज कहा है। इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संधवी के लिए वोट मांग रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने रंगभेदी टिप्पणी करते हुए भाजपा को निशाने पर लिया।