कुंदरकी

कांग्रेस यूथ मिशन के नगर अध्यक्ष ने रमजान के पवित्र माह में दिया सौहार्द का संदेश….

by: bhurey Ali

 

कुंदरकी: जिला मुरादाबाद कुंदरकी में सोनिया गांधी यूथ मिशन के अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया जमात ए सलमानी के राष्ट्रीय सचिव लियाकत अली सलमानी ने सभी अहले इस्लाम को रमजान शरीफ की मुबारकबाद देते हुए भाईचारा एवं सौहार्द की गुजारिश की है। सलमानी ने कहा कि धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, रमजान इस्‍लामिक कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना है। रमजान माह को तीन अशरों में बांटा गया है। पहले अशरे में अल्‍लाह अपने बंदों पर रहमत की बारिश करता है। दूसरे अशरे में गुनाहों की माफी दी जाती है और तीसरे अशरे में अल्‍लाह अपने लोगों को दोजक की आग से निजात दिलाता है। सलमानी ने कहा कि इस शुभ महीने में हमारे समाज में सौहार्द, खुशी और भाईचारे की भावना बढ़े।’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close