आगरा: उत्तरी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को मिल रहा अपार जनसमर्थन
मंगलवार को सूरज शर्मा ने मदिया कटरा, बिल्लोचपुरा, नई आबादी, सौठ की मंडी, लताकुंज, कैलाशपुरी, हलवाई की बगीची सहित कई क्षेत्रों में प्रचार कर जनसमर्थन जुटाया।
आगरा: उत्तरी विधानसभा के उपचुनाव के मतदान की तिथि में मात्र चार दिन शेष रह गए है। मतदान 19 मई को होना है। ऐसे में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में काफी तेजी आ गयी है। प्रचार-प्रसार में कही कमी न रहे, कही कोई रह न जाये, कोई क्षेत्र या गली मोहल्ले छूटे नही, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। महागठबंधन के प्रत्याशी सूरज शर्मा का चुनावी जनसंपर्क तूफानी तरीके से किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद राजपाल यादव ने प्रत्याशी को कई क्षेत्रों का दौरा कराकर जनता से उनके पक्ष में वोट देने की अपील की। समाजवादी पार्टी से मेयर का चुनाव लड़े वरिष्ठ नेता राहुल चतुर्वेदी ने भी प्रत्याशी के लिए मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया। सपा नेत्री ज्योति सूरी प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार चुनावी प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। सपा के पूर्व शहर महासचिव श्याम भोजवानी सहित बसपा के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार चित्तोड़, समाजसेवी रविन्द्र पाल सिंह टिम्मा, अखिल पाराशर,सपा के पूर्व जिला महासचिव ऊदल सिंह कुशवाह, शैलेन्द्र शर्मा, वैजयंती माला, सुषमा भाटिया, सुरेंद्र पांडे सहित सपा-बसपा-लोकदल के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने आज चुनावी प्रचार में हिस्सा लेकर प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। जगह जगह सूरज शर्मा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।