उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पुलिस द्वारा जीआरपी आगरा के इंस्पेक्टर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गिरफ्तारी सोमवार (13 मई) तड़के गेहूं व्यापारी से नौ लाख रूपए की लूट के सिलसिले में हुई है। बताया जा रहा है कि इस लूटकांड में आगरा जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर भी शामिल था। फिलहाल आरोपियों के कब्जे से लूट के करीब पांच लाख रूपए भी बरामद हुए हैं। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।