कुंदरकी (मुरादाबाद) कुंदरकी में मदर्स डे काफी विशेष रहा। इस मौके पर सैफी सोसाइटी ने मातृत्व के कई महत्वों पर प्रकाश डालकर जीवन भर मां के द्वारा दिये जाने वाले त्याग के बारे में बताया। सोसाइटी के अध्यक्ष एम के भारती सैफी ने इस अवसर पर कहा कि माँ की ममता अनमोल होती है। वो सिर्फ एक माँ ही हो सकती है जो अपने बच्चों की खातिर जीवन पर अनगिनत त्याग देती है। सोसाइटी के संरक्षक बाबू ठेकेदार ने कहा कि दुनिया का सुकून सिर्फ माँ के आँचल में ही मिलता है। माँ बच्चे की पहली शिक्षक होती है। इस मौके पर मुख्य रूप से यासीन सैफी, फारुख सैफी, डॉ जाकिर सैफी, उस्मान सैफी, फईम, अजीम सैफी, शफी सैफी, गामा अली सैफी, नाजिम सैफी, अशरफ सैफी आदि लोग मौजूद रहे।