आगरा

आगरा: शमशाबाद रोड की श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भक्तो ने लगाए जयकारे

श्रीमद् भागवत कथा में प्रहलाद चरित्र ,वामन अवतार , समुन्द्र मंथन, श्री राम कथा, श्री कृष्ण जन्म आदि की कथाओं का श्रवण पान कराया।

आगरा: “नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की”गायत्री सिग्नेचर पार्क मारुति सिटी शमशाबाद रोड पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यासपीठ पर विराजमान पूज्या पंडित गरिमा किशोरी जी ने चतुर्थ दिवस की श्रीमद् भागवत कथा में प्रहलाद चरित्र ,वामन अवतार , समुन्द्र मंथन, श्री राम कथा, श्री कृष्ण जन्म आदि की कथाओं का श्रवण पान कराया। उन्होंने बताया की जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने मर्यादा का पालन किया उसी प्रकार हमें भी उनके चरित्र से जीवन जीने की सीख लेनी चाहिए। सभी भक्तो ने बड़ी ही धूम धाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। भक्तो ने मिलकर जयकारे लगाए ‘नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की’ और सभी क्षेत्रीय लोगों ने झूमकर भजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर आज के मुख्य यजमान और बाबा नन्द और मैया यशोदा बनी। श्री पवन शर्मा एवं श्रीमती प्रीति शर्मा , सुरेंद्र भारद्वाज, भगवान दास शर्मा, श्याम भोजवानी, हरीश शर्मा,रेखा गोस्वामी,गोविंद बंसल , ललित शर्मा, आर सी वार्ष्णेय,गिरीश ,अशोक ठाकुर,राकेश अग्रवाल,विमलेश द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close