AgraAligarhAllahabadAmbedkar NagarAmethiAmrohaAuraiyaAzamgarhBaghpatBahraichBalliaBalrampurBandaBarabankiBareillyBastiBijnorbliyaBreaking NewsBudaunBulandshahrChandauliChitrakootDeoriaEtahEtawahFaizabadFarrukhabaFatehpurFirozabadGautam Buddha NagarGhaziabadGhazipurGondaGorakhpurHamirpurHardoiHathras (Mahamaya Nagar)JalaunJaunpurJhansiJyotiba Phule NagarKannaujKanpur Dehat (Ramabai Nagar)Kanpur NagarKanshiram NagarKaushambiKheriKushinagarlakhimapurLalitpurLucknowMaharajganjMahobaMainpuriMathuraMauMeerutMirzapurMoradabadMuzaffarnagarOur TeamPanchsheel Nagar district (Hapur)PilibhitPratapgarhRaebareliRampurReporting Joining FormSaharanpurSant Kabir NagarSant Ravidas NagarSend Your NewsShahjahanpurShamliShravastiSiddharthnagarSitapurSonbhadraSultanpurUnnaoVaranasiअध्यात्मअन्य खेलअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइलाहाबादउत्तरप्रदेशएटाकरियर & जॉबकुंदरकीक्रिकेटखाना खजानाखेलगोरखपुरछत्तीसगढ़छुपा रुस्तमजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीटीवी शोटेक्नोलॉजीटेनिसतीर ए नज़रत्वरित टिप्पड़ीदेशनई दिल्लीपंजाबपर्यटनपाठक के पत्रफर्श से अर्श तकफिरोजाबादफुटबॉलफैजाबादफैशनबहराइचबाराबंकीबिज़नेसबिहारबैटमिंटनबॉलीवुडभोजपुरीमथुरामध्यप्रदेशमनोरंजनमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजनीतीराजस्थानराज्यरामपुरराशिफलरूप सौंदर्यलखनऊलाइफस्टाइललाइव टीवीविदेशविधि जगतसम्पादकीयसाज सज्जासैफईस्टेज शोस्वास्थ्य एवं विधि जगतहरियाणाहाथरसहॉकीहॉलीवुडहोम

अज्ञात कारणों से आग लगने पर एक गांव में एक दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया।

देखते ही देखते आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया।

*गोण्डा में अचानक लगी आग से एक दर्जन घर जलकर राख*

*गोण्डा में अचानक लगी आग से एक दर्जन घर जलकर राख*

अज्ञात कारणों से आग लगने पर एक गांव में एक दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा अहिरनपुरवा में बुधवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया। और एक के बाद एक घर को अपने कब्जे में लेने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। तब तक धनलाल, रमेश, दुलारे, रामछबीले, राजू, कुंजबिहारी, रामबच्ची, अशर्फी, भगेलू, पिंटू व संजय का छप्पर का घर व उसमे रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। इस आग से  ग्रामीणों का करीब लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी रमाशंकर वर्मा एवं तहसीलदार ने मौके की जांच की  तथा राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल को जांच कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान ने बताया कि जांच कराई जा रही है।

Attachments area

। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा अहिरनपुरवा में बुधवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया। और एक के बाद एक घर को अपने कब्जे में लेने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। तब तक धनलाल, रमेश, दुलारे, रामछबीले, राजू, कुंजबिहारी, रामबच्ची, अशर्फी, भगेलू, पिंटू व संजय का छप्पर का घर व उसमे रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। इस आग से  ग्रामीणों का करीब लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी रमाशंकर वर्मा एवं तहसीलदार ने मौके की जांच की  तथा राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल को जांच कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान ने बताया कि जांच कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close