अज्ञात कारणों से आग लगने पर एक गांव में एक दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया।
देखते ही देखते आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया।
*गोण्डा में अचानक लगी आग से एक दर्जन घर जलकर राख*
*गोण्डा में अचानक लगी आग से एक दर्जन घर जलकर राख*
अज्ञात कारणों से आग लगने पर एक गांव में एक दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा अहिरनपुरवा में बुधवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया। और एक के बाद एक घर को अपने कब्जे में लेने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। तब तक धनलाल, रमेश, दुलारे, रामछबीले, राजू, कुंजबिहारी, रामबच्ची, अशर्फी, भगेलू, पिंटू व संजय का छप्पर का घर व उसमे रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। इस आग से ग्रामीणों का करीब लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी रमाशंकर वर्मा एवं तहसीलदार ने मौके की जांच की तथा राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल को जांच कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान ने बताया कि जांच कराई जा रही है।
। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा अहिरनपुरवा में बुधवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया। और एक के बाद एक घर को अपने कब्जे में लेने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। तब तक धनलाल, रमेश, दुलारे, रामछबीले, राजू, कुंजबिहारी, रामबच्ची, अशर्फी, भगेलू, पिंटू व संजय का छप्पर का घर व उसमे रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। इस आग से ग्रामीणों का करीब लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी रमाशंकर वर्मा एवं तहसीलदार ने मौके की जांच की तथा राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल को जांच कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान ने बताया कि जांच कराई जा रही है।