बहराइच
सुजौली में कई जगहों के मतदान केन्द्रों पर घण्टों वोटिंग मशीन रही प्रभावित*
बलहा विधानसभा के सुजौली थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में आज मतदान
सुजौली में कई जगहों के मतदान केन्द्रों पर घण्टों वोटिंग मशीन रही प्रभावित* उमेश कुमार मिश्रा तहसील सवाददाता बहराइच उत्तर प्रदेश बलहा विधानसभा के सुजौली थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में आज मतदान के दिन क्षेत्र में कई जगहों के पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन रहा प्रभावित । जिसमें कारीकोट के बूथ संख्या 13 में एक घण्टे तक मशीन खराब रही जिसे सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दूसरी मशीन लगाई गई । चहलवा के बूथ संख्या 32 पर वोटिंग मशीन 30 मिनट तक खराब रही । सुजौली के बूथ संख्या 39 पर वोटिंग मशीन 25 मिनट तक खराब थी । वहीं बिछिया के बूथ संख्या 4 और विशुनापुर के बूथ संख्या 3 पर तकरीबन एक घण्टे वोटिंग मशीन खराब रही जिन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सही करवाया गया ।
|
|
|