बिल्थरारोड (बलिया)। सपा व बसपा गठबंधन की ओर से सोमवार को यहां आयोजित चुनावी
|
Sun, 19 May, 21:08
|
|||
|
चुनावी जनसभा से पैदल वापस हो रहे दलित वृद्ध की मौत
बिल्थरारोड (बलिया)। सपा व बसपा गठबंधन की ओर से सोमवार को यहां आयोजित चुनावी जनसभा में सरीक होकर वापस हो रहे उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम तिरनयी खिजर पुर निवासी मोतीचंद (55) वर्ष पुत्र स्व. मरछु की रास्ते मे गिरकर मौत हो गयी। घटना करीब 2.30 बजे दिन की है। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि उभांव थाने के पास ककरासो मौजा में आयोजित सपा-बसपा गठबंधन की चुनावी जनसभा को बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का चुनावी भाषण सोमवार को करीब डेढ़ बजे समाप्त हो गया। भीड़ भी उम्मीद के बाहर हो जाने से प्रशासन को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। मृतक आयोजन स्थल से पैदल करीब डेढ़ किमी आगे भारत पेट्रोल पम्प के पास अचानक जमीन पर गिर गए। जिससे राहगीरों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। उसी समय मृतक का कोई रिश्तेदार पहुंच गया और अचेतावस्था में उसे सीएचसी सीयर में 3.25 बजे उपचारार्थ दाखिल कराया। लेकिन चिकित्सक डा. असलम ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया। घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए थे।