Agra
#आगरा -रेलवे अभियान
रेलवे भले ही लाख अभियान चलाए, लेकिन बेटिकट यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा

रेलवे भले ही लाख अभियान चलाए, लेकिन बेटिकट यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। बेटिकट यात्रियों के आंकड़ों को देखकर यही कहा जा सकता है।
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन के आगरा मंडल के स्टेशनों और संबंधित जोन में चलने वाली ट्रेनों में बीते जून माह के दौरान हुई आकस्मिक चेकिंग के दौरान तकरीबन हजारो की संख्या में यात्री बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने के आरोप में पकड़े गए। इस दौरान रेलवे प्रशासन 1करोड़ 80 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल लिए।
एनसीआर जोन की ओर से समय-समय पर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। रेलवे द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर कभी फ्रोट्रेस जांच की जाती है तो तभी बस रेड। मंडलीय वाणिज्य अधिकारी एस के श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा 1 करोड़ 69 लाख का लक्ष्य दिया गया था लेकिन आगरा मंडल लक्ष्य से ज्यादा जुर्माना वसूला है वही पिछले साल जून में यह आंकड़ा 1 करोड़ 61 लाख का था
