होम
ओडिशा में किसानों का दूध लेने से मना किया तो विरोध में सड़कों पर बहा डाला
दूध लेने से मना किया तो विरोध में सड़कों पर बहा डाला

ओडिशा के बासुदेवपुर में राज्य सहकारी समिति ने डेयरी किसानों के दूध लेने से मना कर दिया, जिसके बाद किसानों ने सांकेतिक विरोध करते हुए गैलन भर-भर कर दूध सड़कों पर बहा दिया।