अमरनाथ यात्रा पर आए दो यात्रियों की रविवार को मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री घायल है। पहलगाम पुलिस के अनुसार पवित्र गुफा के पास हृदयाघात से 52 वर्षीय डिंपल (हाउस नंबर 975, स्ट्रीट 6/1 जनकपुरी, लुधियाना-पंजाब) की मौत हो गई