नई दिल्ली
जहरीली शराब मामला: दिल्ली के कंपनी मालिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट, गुजरात का बंदरगाह खोलेगा राज
दिल्ली के कंपनी मालिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट

जहरीली शराब प्रकरण की जांच में पुलिस का सहयोग नहीं करने पर रुड़की में मिथाइल अल्कोहल सप्लाई करने वाली दिल्ली की कंपनी के मालिक का कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। बुधवार को पुलिस दिल्ली जाकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास करेगी। साथ ही मामले में कई बिंदुओं पर जांच करेगी। मामले में सहारनपुर और हरिद्वार पुलिस अब तक 11 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।