होम
कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट की नई डेडलाइन, स्पीकर से मिलने के लिए बागी विधायकों ने मांगा और समय
कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट की नई डेडलाइन

कर्नाटक में जारी सियासी संकट में रोजाना नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। राज्यपाल द्वारा सदन में विश्वास मत के लिए दी गई दो डेडलाइन की समयसीमा खत्म हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा था कि सोमवार को सदन में विश्वास मत पर वोटिंग हो जाएगी लेकिन एक बार फिर सदन मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। स्पीकर ने वोटिंग के लिए आज शाम छह बजे की डेडलाइन रखी है। अब यह देखना होगा कि आज भी वोटिंग हो पाती है या नहीं। इसी बीच बागी विधायकों ने स्पीकर से मिलने के लिए और समय मांगा है।