मथुरा
मथुरा में महिला ने हलाला के खिलाफ उठाई आवाज, मामा-देवर पर लगाया आरोप, डीएम से गुहार
मथुरा में महिला ने हलाला के खिलाफ उठाई आवाज
सहारनपुर में नगर कोतवाली के मोहल्ला शाहमदार निवासी राबिया ने हलाला के खिलाफ आवाज उठाई है। राबिया ने अपने पति पर पहले तीन तलाक दिए जाने और फिर अपने छोटे भाई अथवा उसके मामा के साथ हलाला करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। जब उसने हलाला करने से इंकार कर दिया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। राबिया ने जिलाधिकारी से आरोपियों पर कार्रवाई कराए जाने की मांग की