उत्तराखण्ड
सीएम त्रिवेंद्र ने दिखाई सख्ती, अब कामचोर और नकारा अफसर जबरन किए जाएंगे रिटायर
अब कामचोर और नकारा अफसर जबरन किए जाएंगे रिटायर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अफसरों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि कामचोर और नकारा अफसरों के लिए कंपलसरी रिटायरमेंट योजना को प्रभावी बनाया जाएगा।….मुख्यमंत्री मानते हैं कि अफसरों की सुस्ती और नकारेपन की अक्सर शिकायतें आ रही हैं। प्रदेश में निकम्मे अफसरों के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में मीडिया से वार्ता में अफसरशाही पर कड़ा प्रहार किया।