Hamirpur
अधेड़ ने शराब के नशे में कुएं में कूदकर की आत्महत्या
कुरारा के थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी एक अधेड़ ने शराब के नशे में कुएं में कूदकर की आत्महत्या। म्रतक कुरारा कस्बे के एक दुकान में करता था काम। म्रतक की नही हुई थी शादी। पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला कुएं के बाहर। पुलिस ने पंचनामा कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।