Kanpur Dehat (Ramabai Nagar)

आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों का उपजिलाधिकारी ने ऐसा क्या कहा जो खत्म कर दिया अनशन

पिछले कई माह से राशन व मिट्टी का तेल नही किया गया वितरण जिससे परेशान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को लिखित में शिकायत देकर शुरू किया आमरण अनशन मामला जनपद कानपुर देहात के सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के लौवा ग्राम पंचायत का है जहाँ की कोटेदार विक्रेता मिथलेश कुमारी हैं जिनका पुत्र शैलेंद्र पाल राशन की दुकान का देख रेख करता है अनशन पर बैठे ग्रामीणो ने बताया कि हम लोगो को फरवरी मई जून व जुलाई माह में अभी तक राशन नही मिला है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों से की। परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है क्योंकि दबंग कोटेदार को सत्ता पक्ष के नेताओ का संरक्षण प्राप्त हैं इसलिए आजिज होकर ग्रामीणों ने आज आमरण अनशन शुरू कर दिया। आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिवकुमार राठौर ने अनशनकारियों से जानकारी ली। वहीं जब भाजपा नेता रणजीत सिंह राजावत को सूचना मिली तो मौके पर पहुंच ग्रामीणों की बात सुनी और उन्होने कहा कि सरकार ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही करेगी। और आप लोगों को हक मिलेगा। वहीं मंगलपुर थानाध्यक्ष शिवकुमार सिंह राठौर ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरा को फोन पर अवगत कराया जिसके कुछ ही देर बाद सिकंदरा उपजिलाधिकारी रमेश चन्द्र यादव अनशन स्थल पर पहुचें। एसडीएम रमेशचन्द्र यादव ने अनशनकरियों को बताया कि आपके कोटेदार की सरकारी राशन की दुकान को निलंबित कर दिया गया है और कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है राशन कि दुकान को किसी दूसरी सरकारी दुकान से जोड़ दिया जाएगा। और आप लोगो को राशन व मिट्टी का तेल दिलवाया जाएगा कोटेदार की दुकान को निलंबित होते देखकर अपने निवाले का सहारा देखकर अनशनकारियों के चेहरे खिल गए और उपजिलाधिकारी महोदय की बात को मानते हुए अनशनकारियों के अपना अनशन खत्म कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close