महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को निकाला गया

मुंबई भारी बारिश के कारण मुंबई एक बार फिर पानी-पानी हो गई है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को भारी भारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में NDRF ने अपने संसाधनों में ऐसी उन्नति की है कि यह किसी भी स्थिति में देश के किसी भी हिस्से में सफलतापूर्वक काम करता है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय के प्रभावी प्रबंधन के चलते शनिवार को महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे 900 लोगों को बचा लिया गया। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया ‘9 गर्भवती महिलाओं सहित महिलाओं और बच्चों को पहले निकाला गया, उसके बाद बुजुर्ग लोगों को निकाला गया और अंत में पुरुष यात्रियों को। ऑपरेशन लगभग 8 बजे तक चला, लगभग 900 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।’ वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनडीआरएफ, नौसेना, भारतीय वायुसेना, रेलवे और राज्य प्रशासन की टीमों ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बचाया है। हम पूरे ऑपरेशन की बारीकी से निगरानी कर रहे थे। उन्होंने बचाव टीमों को बधाई दी है।