वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट लेकर कमाल कर दिया भारतीय गेंदबाजों ने
भारतीय टेस्ट मैच की पहली पारी में नदीम की घातक गेंदबाजी की वजह से मेजबान टीम 228 रन पर ऑल आउट हो गई थी। नदीम ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के मध्यक्रम व निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया था। वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी उन्होंने कहर बरपा दिया। नदीम की धातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीड ए टीम दूसरी पारी में और कम स्कोर यानी 180 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में नदीम ने वेस्टइंडीज के टॉप के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद टीम संभल नहीं पाई और 180 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।
शाहबाज नदीम की घातक गेंदबाजी की वजह से इंडिया ए इस टेस्ट मैच को जीतने के करीब पहुंच चुकी है। शाहबाज नदीम ने मैच की पहली पारी में 22 ओवर में 62 रन देकर 5 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 21 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में नदीम के अलावा मो. सिराज ने तीन जबकि शिवम दूबे ने एक विकेट लिया। भारत को जीत के लिए फिलहाल 68 रन की जरूरत है और उसके नौ विकेट शेष हैं।