शाह का येदियुरप्पा को फोन और कर्नाटक को मिल गई नई सरकार
कर्नाटक में तीन हफ्तों तक सियासी उठापठक का दौर चला। इसके बाद विश्वास मत पर जब वोटिंग हुई तो कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार मात्र छह वोटों के अंतर से गिर गई। इसके बाद गुरुवार को राज्य के भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा घबराते हुए दिल्ली मे मौजूद शीर्ष नेतृत्व से सरकार गठन के लिए हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे थे। रात के करीब 11.45 पर उन्हें एक फोन आया और पूरी तस्वीर बदल गई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने येदियुरप्पा को कहा कि वह सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं लेकिन जल्दबाजी में कोई घोषणा करने से बचें। शाह ने कहा कि हाईकमान लगभग राज्य में सरकार बनाने के पक्ष में है। उन्होंने येदियुरप्पा से कहा कि वह कोई भी घोषणा करने से पहले शुक्रवार सुबह तक का इंतजार करें। यह बात येदियुरप्पा के एक करीबी सूत्र ने बताई। उनसे यह भी कहा गया कि वह अपने जोखिम पर सरकार बनाने वाले हैं। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने येदियुरप्पा को फोन करके पूछा कि उन्हें परेशानी मुक्त सरकार के गठन पर कितना विश्वास है क्योंकि कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों के इस्तीफे का ड्रामा अभी तक खत्म नहीं हुआ है
भाजपा के एक सूत्र ने बताया, ‘येदियुरप्पा ने नड्डा को आश्वासन दिया कि वह इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। इसके बाद अमित शाह ने फोन किया और उन्हें हरी झंडी देते हुए जल्द से जल्द औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा।’ शाह की मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ थोड़ी सी बातचीत हुई। शपथ ग्रहण समारोह पहले 12.30 से एक बजे के बीच होने वाला था लेकिन यह कार्यक्रम शाम के छह बजे हुआ। जिसमें येदियुरप्पा ने अकेले शपथ ली।