Breaking NewsUnnao
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत नाजुक, डीजीपी बोले- परिवार की मांग पर होगी सीबीआई जांच
उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद साक्षी महाराज से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वहीं पीड़िता से मिलने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष लखनऊ पहुंच गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट में दी है। उन्होंने लिखा, “उन्नाव पीड़िता से मिलने लखनऊ हॉस्पिटल जा रही हूं। वो इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है। उसकी सुरक्षा और ट्रीटमेंट सुनिश्चित करवाऊंगी। कोशिश करके बेहतर इलाज के लिए सभी इंतजाम दिल्ली में करवाऊंगी। अब उसके साथ और कोई साजिश ना होने पाए!”बताया जा रहा है कि डीसीडब्ल्यू अध्यक्षा स्वाति मालीवाल और वंदना मरीज को देखने अंदर गईं, जबकि बाकी लोगों को बाहर रोक लिया गया है। स्वाति ने अपने ट्वीट में साजिश की बात लिखी है और ऐसा कहने वाली वह अकेली नहीं है। कई अन्य लोग भी इस दुर्घटना को साजिश करार दे रहे हैं। इसके पीछे दुर्घटना में इस्तेमाल में शामिल ट्रक के नंबर प्लेट से लेकर कई ऐसी बातें हैं जो इस घटना के साजिश होने की ओर इशारा करती हैं।
उन्नाव पीड़िता से मिलने लखनऊ हॉस्पिटल जा रही हूं। वो लड़ाई में अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है।
उसकी सुरक्षा और ट्रीटमेंट सुनिश्चित करवाऊँगी। कोशिश करके बेहतर इलाज के लिए सभी इंतजाम दिल्ली में करवारूँगी। अब उसके साथ और कोई साज़िश ना होने पाए!