उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में साजिश!

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव रेप केस मामले की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में साजिश की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, जिस ट्रक ने रायबरेली में पीड़िता की कार को टक्कर मारी, उसके नंबर प्लेट को काले रंग से पुत दिया गया था. इस वजह से ट्रक के नंबर को पढ़ पाना मुश्किल था. इस सड़क हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो चुकी है. वहीं केस के वकील की स्थित नाजुक बनी हुई है जबकी पीड़िता लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है. इस मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर मुख्य आरोपी हैं, जो अभी जेल में बंद है.
रेप पीड़िता अपने परिवार और वकील के साथ जेल में बंद चाचा से मिलने रायबरेली जा रही थी. तभी सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था और टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार सभी लोग केस में सीबीआई के गवाह थे.