बिज़नेस
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के शेयरों में कर सकेंगे ट्रेडिंग, सरकार का है ये प्लान

सरकार चालू वित्त वर्ष में वित्तीय रूप से मजबूत तीन से चार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) को शेयर बाजारों में लिस्ट कराने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक मर्जर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार इन RRB का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाएगी. बैंकों के मर्जर की प्रक्रिया जारी है और RRB की संख्या को 45 से घटाकर 38 पर लाया जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि अभी कुछ और मर्जर हो सकते हैं क्योंकि राज्य सरकारों की ओर से इसके लिए मंजूरी मिल गई है. सूत्रों ने कहा कि राज्य के भीतर ही RRB के मर्जर से RRB का ऊपरी खर्च कम होगा, प्रौद्योगिकी का अधिकतम इस्तेमाल हो सकेगा, पूंजी आधार उनके परिचालन क्षेत्र का विस्तार होगा और उनकी पहुंच बढ़ेगी