Etah
नशे में धुत युवक ने दांतों से काटकर सांप के किए टुकड़े आगे पढ़िये
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रविवार की रात को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां नशे की हालत में एक युवक ने सांप को काटा. इसके बाद युवक ने अपने दांतों से सांप के कई टुकड़े कर दिए. परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में एडमिट कराया. युवक की हालत को गंभीर देख एसएन मेडिकल रेफर कर दिया.
मामला जिले के थाना कोतवाली देहात का है. दरअसल जनपद एटा के असरौली में एक जहरीले सांप ने एक शराबी युवक को काट लिया. युवक को जैसे ही सांप के काटने का पता चला वैसे ही घायल युवक ने सांप को हाथों में पकड़ कर अपने दांतों से चबाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई.