मनोरंजन
बिग बॉस के मंच पर ‘अर्जुन रेड्डी’ से लिपटकर फूट-फूटकर रो पड़ी फैन
‘अर्जुन रेड्डी’ के बाद से विजय की फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ गई है । हाल ही में विजय के पास एक फैन मिलने के लिए पहुंची। इस मुलाकात का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । फिल्म ‘कबीर सिंह’ हिट होने के बाद शाहिद कपूर के अलावा साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा भी चर्चा में बने हुए हैं । विजय फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के हीरो हैं और इसी फिल्म का हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ है ।विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस तमिल 3 के सेट पर पहुंचे थे । इस शो को कमल हासन होस्ट कर रहे हैं । यहीं पर विजय की एक फैन ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की । जैसे ही वो विजय से मिली, फूट-फूूट कर रोने लगी । विजय ने भी अपनी फैन को गले लगा लिया ।