शाहरुख खान चाहते हैं बड़ा होकर एक्टर ना बने अबराम

पिछले सप्ताह शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया. हालांकि उन्होंने पहले आर्यन को फिल्मों के लिए डायलॉग डिलेवरी के महत्व को समझाने के लिए ‘दी लायन किंग’ के हिन्दी वर्जन के लिए आवाज दिलाई है. साथ ही शाहरुख ने इसमें खुद भी आवाज दी है. इससे साफ जाहिर हो गया है कि शाहरुख अपने बेटे को पूरी तामझाम से बतौर हीरो लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
लेकिन, वही शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम के बारे में दूसरी राय रखते हैं. एक तरफ शाहरुख के बड़े बेटे की फिल्म आ चुकी है, तो बेटी सुहाना ने पहले स्टेज पर नाटक के लिए एक्टिंग करके वायरल हो चुकी है. लेकिन शाहरुख छोटे बेटे को अभिनय की दुनिया में नहीं उतारना चाहते.
हालांकि शाहरुख के तीनों बच्चों में उनका छोटा बेटा अबराम सबसे ज्यादा मशहूर है. लेकिन शाहरुख चाहते हैं कि अबराम देश के लिए पसीना बहाए.