सवान में महादेव के नंदी खुश होकर पी रहे पानी और दूध …

सावन के महीने को कहा जाता हैं कि इस महीने के सोमवार को अगर कोई भोलेनाथ सचे मन से जल चढता हैं तो बाबा उसकी मनोकामना पूरी करते है मगर यूपी के कानपुर के सचेंडी क्षेत्र के अंतर्गत भीमसेन गांव में भोले बाबा के मंदिर में एक अदृश्य नजारा देखने को मिला…जहां ‘दैवीय चमत्कार’ कहा जा रहा है … जहां पर महादेव के नंदी खुश होकर दूध पी रहे हैं… भक्तों द्वारा कई लीटर दूध पिलाया जा चुका है… यहीं नजरा हमको एक जगह नही कई जगह देखने को मिला ,,,, झलोतर गाँव में स्थित महादेव के मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने महादेव की शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रही थी जिसके नंदी बाबा को जलाभिषेक के दौरान चम्मच से पानी पिलाने लगी अचानक चम्मच से पानी गायब होने लगा देखते ही देखते गांव में आस्था को लेकर सैकड़ों की भीड़ लगा गई जिसके बाद लोग अपनी अपनी बारी का इंतजार कर नंदी बाबा को पानी पिलाने की होड़ लग गई… आप देख सकते है इस विडियो में कैसे लोग नंदी बाबा को जल पिला रहे है और वो खुश होकर पी रहे हैं….ऐसा ही शामली के झिंझाना स्थित शिव मंदिर में देखने को मिला जहां पर नंदी महाराज दूध पी रहे हैं और मंदिर के बाहर शिवभक्तों की लाइन लगी थी. लोग नंदी महाराज को दूध पिलाने के लिए उत्सुक हैं…. ऐसा ही नजारा सबसे पहले 1995 में 21 सितंबर (गणेश चतुर्थी) को यह अफवाह फैली थी कि गणेश प्रतिमाएं दूध पी रही हैं. देखते ही देखते मंदिरों में भीड़ लग गई….जिसके बाद भक्तों ने कई लीटर दूध गणेश में चढाया गया …. ये तो सच है या अविश्वास है… ये हम भी नहीं कहा सकते है वैज्ञानिकों भी इसका जवाब नहीं दे पा रहे है … जैसे ही गणेशजी के दूध पीने की खबरें फैली, वैज्ञानिकों ने तुरंत यह कहकर रिएक्ट किया कि यह नेचुरल साइंस है, लेकिन वे यह नहीं बता पाए कि ऐसा नेचुरल करिश्मा पहले कभी क्यों नहीं हुआ और केवल 24 घंटे तक ही क्यों चला? हालांकि कुछ ही समय बाद उन्होंने महसूस किया कि यह चमत्कार विज्ञान के दायरे से बाहर है,,,,