सावन का दूसरा सोमवार और देशभर के मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
सावन के दूसरे सोमवार को आज देशभर के शिवमंदिरों जलाभिषे करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बनारस से हर जगह के मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। काशी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर पर आज जल चढ़ाने के लिए लोगों में होड़ सी देखने को मिली। रात से ही लगी लंबी-लंबी कतारों के बीच लोग घंटों अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। कुछ लोग तो लेटकर परिक्रमा देते हुए मंदिर पहुंचते दिखे।
सिमरिया धाम में लगा भक्तों का तांता : दूसरी सोमवारी को मिथिलांचल की पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरी धाम में श्रद्धा और आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने बाबा भोले की पूजा अर्चना की। मध्यरात्रि के बाद मंदिर परिसर में सिमरिया से जल भरकर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सुबह 4:00 बजे सरकारी पूजा के बाद जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ जो अनवरत जारी रहा। पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए समानांतर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। वही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे। पूरा वातावरण बोल बम हर हर महादेव से गुंजायमान रहा। सुबह 6:00 बजे तक लगभग 25,000 से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके थे। इनमें ज्यादातर डाक बम श्रद्धालुओं की संख्या थी।