Breaking Newsनई दिल्ली

उन्नाव केस में पीड़िता से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, देखिये आगे क्या बोले …

#उन्नाव कांड –  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव  मंगलवार को लखनऊ में पीड़िता से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने बीजेपी और उसकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा  बीजेपी और सरकार कुछ भी कह सकती है और कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस वो कह रही है जो सरकार कहलवाना चाहती है। अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या हमने डायल 100 इसलिए दिया था ताकि जनता को न्याय न मिले।सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैंने संसद में कहा कि सिटिंग जज के अंडर कमेटी का गठन हो तभी बेटी  की जान बचेगी। बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत संस्कारी पार्टी है भाजपा वो क्यों कार्रवाई करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में नहीं है। इसलिए जो दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को परिवार की मदद करनी चाहिए और न्याय दिलाना चाहिए। समाजवादी पार्टी परिवार के साथ है। यूपी वो प्रदेश है जिसने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति दिया है। क्या एक बेटी को न्याय नहीं दिलाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close