Breaking NewsLucknow

उन्नाव गैंगरेप: जेल में बंद बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर लटकी ट्रांसफर की तलवार!

एक साल से सीतापुर जेल में निरूद्ध विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर स्थानांतरण की तलवार लटक रही है। इन्हें सीतापुर जेल से नैनी सेंट्रल जेल इलाहाबाद स्थानांतरित किया जा सकता है। विभागीय कार्रवाई को अमल में लाने के लिए कारागार के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार देर शाम तक सूचनाओं का आदान प्रदान किया है।

बता दें कि उन्नाव जिले के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीते वर्ष रायबरेली जेल से सीतापुर कारागार स्थानांतरित कर लाया गया था। विभागीय सूत्रों की मानें तो हाई सिक्यिोरिटी सुरक्षा जेल न होने के कारण कई बार विभागीय अधिकारियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। सीतापुर करागार बीते दिनों उस समय खास चर्चा में आया, जब कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने कुछ लोगों का वीडियो वायरल हुआ। देर शाम कारागार प्रांगण के भीतर बने वीडियो के वायरल होते ही चाक चौबंद सुरक्षा का हवाला जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा को खुद आगे आकर देना पड़ा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close