Breaking Newsमनोरंजन

ऋचा चड्ढा ने की कुलदीप सेंगर को बद्दुआएं देने की अपील… आगे पढिए क्या बोली

उन्नाव से बीजेपी  विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता का रविवार को ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। पीड़िता कार में सवार होकर वकील महेंद्र, अपनी चाची और मौसी के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी। हादसे में चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई। वहीं पीड़िता और उसका वकील मौत से जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। पीड़िता को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पीड़िता की गाड़ी की ट्रक से हुई टक्कर के बाद तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में लगे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का ने एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है।

वहीं ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर कुलदीप सेंगर को बद्दुआएं देने की अपील की है। उन्होंने आरोपी विधायक की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं कानून और व्यवस्था को नहीं मानती, मैं ईश्वर में भरोसा करती हूं। यहां अपराधी कुलदीप सेंगर की तस्वीर है। कृपया आप सभी इसे बद्दुआएं दीजिए, वही काम करती हैं।’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close