Breaking News
मध्यप्रदेश के खंडवा में हॉस्टल में भरा बाढ़ का पानी, 183 छात्रों को निकला गया
भारी बारिश के चलते 183 छात्र हॉस्टल में फंस गए। सोमवार को बाढ़ का पानी खंडवा के कन्या शिक्षा परिषद में भरने के बाद 183 छात्रों को बचाया गया है। सीओ सुरेश चंद्र ने कहा कि उस समय छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक मौजूद नहीं थे। अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राज्य में बीते शुक्रवार से जारी बारिश से सीहोर की कुलांस नदी, राजगढ़ की नेवज, कालीसिंध व सूकड़ नदी के अलावा पार्वती आदि का जल स्तर काफी बढ़ गया है। शाजापुर के खोकराकला गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।