नई दिल्ली

सावन की शिवरात्रि, दिल्ली-एनसीआर के इन रास्तों से बचकर निकलें

 कई जगह कावंड़ शिविर में भी शिवरात्रि पर भंडारा आदि आयोजन किए गए। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट किया गया है। कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

नोएडा के कई मार्गों पर होगा रूट डायवर्जन
शिवरात्रि के अवसर पर शहर के आस-पास के इलाकों का रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। यह प्लान कांवड़ यात्रियों के लिए बेहद अहम पड़ाव गाजियाबाद से जोड़कर बनाया गया है। दरअसल, गाजियाबाद होते हुए शहर में कांवड़ यात्रा प्रवेश करेगी। दिल्ली से बदरपुर होकर बुलंदशहर की ओर जाने वाले वाहन गाजियाबाद के बजाए ओखला बैराज, डीएनडी, नोएडा मोड़ के रास्ते एक्सप्रेसवे से होकर ग्रेटर-नोएडा कासना होते हुए जीटी रोड से जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close