Kanpur Nagar
आईआईटी कानपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरने से तीन की मौत
घायल को हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया गया
आईआईटी कानपुर में गुरुवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से उसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। अभी तक मिली जानाकरी की माने तो आईआईटी परिसर के अंदर एक इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। गुरुवार दोपहर निर्माण कार्य के दौरान ही इमारत गिर गई। जिसमें वहां काम कर रहे तीन लोगों की दबने से मौत हो गई। मरने वालों में पिंकी, रॉबिन और मनी भाई तीन लोगों की पहचान हुई है वहीं पवित्र नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।