Banda
बांदा तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर
तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत, तीन घायल
तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। हादसा झांसी-मिर्जापुर हाइवे में अतर्रा रोड महुआ ब्लॉक के नजदीक हुआ है। बताया जा रहा है कि, बांदा से चित्रकूट जा रही बस ने चित्रकूट से लौट रही कार को सीधी टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपी पुलिस डायल-100 ने तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक छतरपुर के बताए जा रहे हैं।