मथुरा में महिला थाने में पत्नी को ‘तीन तलाक’ बोल छोड़कर चला गया पति
राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक लाकर इसे गैरकानूनी घोषित किया गया
मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली महिला को थाने में तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है। ससुरालीजनों को दहेज में एक लाख रुपये न देने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। हैरत की बात यह है कि यह वाक्या महिला थाने में हुआ। लड़की पक्ष यहां सुलह के लिए आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा कोसीकलां की कृष्णा विहार कालोनी निवासी दो सगी बहनें जुमरत एवं सन्नो की सगाई ढाई वर्ष पूर्व पिनगंवा मेवात में हुई थी। सगाई के बाद जुमरत का निकाह हो गया। वो ससुराल में रहने लगी, लेकिन सन्नो की उम्र कम होने से वो मायके में ही रह रही थी। इसी सिलसिले में मंगलवार को दोनों पक्षों को सुलह के लिए महिला थाने बुलाया गया था लेकिन वहां उनमें सुलह नही हो पाई। इसी दौरान उसके पति ने जुमरत को तीन बार तलाक कहा और वहां से चला गया। महिला का मानना है कि इस्लामिक कानून के मुताबिक उसे तलाक दे दिया गया है। जो उसे मानना ही पड़ेगा। इस संबंध में कोसी पुलिस का कहना है कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है। महिला थाने की पुलिस जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रही है।