मैनपुरी में सावन में हुई झमाझम बारिश, किसानों के लिए बनी ‘संजीवनी’ तो शहर के लिए मुसीबत
मौसम सुहावना होने से लोगों ने राहत की सांस ली

एक घंटे की झमाझम बारिश से गुरुवार को लोगों को गर्मी से निजात मिली। पिछले पांच दिनों से बारिश न होने के चलते लोगों को चिंता थी कि कहीं इस बार सावन सूखा न चला जाए। बादल तो सुबह-शाम छाए रहते थे। लेकिन, बारिश नहीं हो रही थी। गुरुवार को दोपहर बाद बादल घुमड़े तो बारिश भी शुरू हुई। दोपहर ढाई बजे शुरू हुई झमाझम बारिश एक घंटे तक हुई। तेज बारिश के चलते गर्मी के तेवर भी ढीले पड़ गए। अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस गिरकर 31 डिग्री पर आ पहुंचा। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।हालांकि एक घंटे की ही बारिश में शहर के मुहल्लों में बने नाले ओवरफ्लो होने लगी। जिससे लोगों की चिंता जरूर बढ़ गई। लेकिन, बारिश बंद होने के बाद धीरे-धीरे सारा पानी निकल गया। गर्मी से परेशान बच्चों और युवाओं ने पानी में खूब मस्ती की। स्कूल और कोचिंग से लौटते समय बच्चे बारिश में भीगते नजर आए तो वहीं युवा भी बारिश में अपनी बाइकों पर घूमते नजर आए।