राजनीतिराज्यलखनऊहोम

अयोध्या मामले की मध्यस्थता कमेटी पर बोले -योगी

 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले पर जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमेटी का गठन किया गया था
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट अयोध्या भूमि विवाद मामले में छह अगस्त से नियमित सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली सांविधानिक पीठ ने कहा कि चूंकि मध्यस्थता पैनल की कोशिशें नाकाम रहीं, इसलिए इसकी सुनवाई हम खुली अदालत में करेंगे।

सुनवाई हर हफ्ते मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को होगी। उम्मीद है कि इसी वर्ष 17 नवंबर को सीजेआई गोगोई की सेवानिवृत्ति से पहले केस का फैसला आ सकता है। शीर्ष कोर्ट के पूर्व जज कलीफुल्ला की अध्यक्षता वाले मध्यस्थता पैनल ने बृहस्पतिवार को ही सीलबंद रिपोर्ट दी थी।

वहीं, अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी ने मीरापुर दोआबा में भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री तय समय पर करीब 12:00 बजकर 5 मिनट पर अयोध्या- बस्ती हाइवे पर पहुंचे और पुल पर खड़े होकर भगवान श्रीराम की प्रस्तावित भव्य प्रतिमा के स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मानचित्र के सहारे मुख्यमंत्री को योजना के बारे में जानकारी दी। बता दें कि पहले प्रतिमा स्थल लगने के स्थान मीरापुर दोआबा में मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण करने की सूचना थी पर अचानक ही इसे बदलकर हाईवे पर पुल से ही मुख्यमंत्री को निरीक्षण कराया गया।

इसके पहले प्रस्तावित स्थल को लेकर राम घाट निवासी अवधेश सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अवधेश सिंह समेत 65 लोगों ने मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

ये सभी लोग मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। सुरक्षा के लिए लिहाज से अवधेश सिंह को हिरासत में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close