राज्य

फिरोजपुर में बीएसएफ ने भारतीय सीमा से पकड़ा पाक घुसपैठिया

बीएसएफ ने भारतीय सीमा से एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा है, जिससे अब बीएसएफ और खुफिया एजेंसी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। बीएसएफ ने बीओपी डीआरडी नाथ के पास शुक्रवार रात 11.30 बजे भारतीय सीमा से पाक घुसपैठिया काबू किया है। उसकी तलाशी लेने पर दो प्रार्थना टोपी, चार विजिटिंग कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पकड़े गए घुसपैठिए से बीएसएफ व खुफिया एजेंसी के अधिकारी गहन पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बीएसएफ बटालियन-118 के जवान बीओपी डीआरडी नाथ के पास सरहद पर लगी फेंसिंग के साथ-साथ गश्त कर रहे थे। रात 11.30 बजे के करीब उन्होंने देखा कि पाक की तरफ से भारतीय सीमा में कोई व्यक्ति घुसपैठ कर रहा है। जैसे ही घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया जवानों ने उसे चेतावनी देकर वहीं रुकने को कहा। बीएसएफ ने उसे काबू कर लिया। घुसपैठिए की पहचान  याकूब (38) पुत्र फैजल रजाक वासी तहसील कमालिया, जिला टोभा टेक सिंह (पाकिस्तान) के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close