सऊदी अरब से फोन पर दे दिया तीन तलाक, ससुर ने चेक थमा किया रिश्ता
पीड़िता के अनुसार पति जब घर आते तो उसकी उपेक्षा करते थे। झारखंड की एक महिला की फोटो दिखाकर उसके साथ शादी की बात कर उसे प्रताड़ित करते थे। यही नहीं, सास-ससुर, ननद और पति के मामा-मामी भी उसे प्रताड़ित करते थे। आंख में तेजाब डालने की धमकी दी जाती थी। सब कुछ बर्दाश्त करके वह किसी तरह जीवन यापन कर रही थी।
बकौल फातिमा, एक अगस्त को ससुर अब्दुल रहीम ने पति से उसकी बात कराई तो तराबुद्दीन ने फोन पर ही उसे तीन तलाक दे दिया और कहा कि अब हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं रहा। जानकारी होने पर फातिमा के माता-पिता गुरुवार को बेटी की ससुराल पहुंचे तो पंचायत बुलाई गई। उसमें डेढ़ लाख रुपये के दो चेक फातिमा खातून को देकर फोटो खींची गई और पहले से लिखे स्टांप पेपर पर अंगूठा लगवाकर रिश्ता खत्म करने का एलान कर दिया गया।
उधर, इस बाबत जब फातिमा के ससुर अब्दुल रहीम से पूछा गया तो पहले उन्होंने कहा कि बेटे ने फोन पर तीन तलाक दिया है। बाद में पलटते हुए कहा कि छुट्टा-छुट्टी का कागज बना है। अब दोनों साथ नहीं रहेंगे। सीओ नवीन कुमार नायक ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।