Breaking Newsराज्यहोम

अयोध्या पहुंँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत परमहंस जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया

 

अयोध्या में सीएम योगी ने कहा राम मंदिर निर्माण का रास्ता हो साफ हर भारतीय की यही इच्छा सीएम आदित्यनाथ योगी ने परमहंस जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।इससे पूर्व दिगंबर अखाड़े में दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास के अतिरिक्त जगतगुरु वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास सहित अयोध्या के कई अन्य शीर्ष संतों ने सीएम योगी का स्वागत किया ।श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी ने कहा मैं परमहंस दास के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।परमहंस जी का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। राम जन्मभूमि मुक्त आंदोलन में परमहंस जी ने अग्रणी भूमिका निभाई ।परमहंस जी के आजीवन राम के मूल्यों का स्थापित करने का प्रयास करते रहे ।लाखों शिष्यों को ने इस आंदोलन के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया। हमारे दादा श्री गुरु दिग्विजय नाथ महाराज 1934 से ही मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे ।सीएम योगी अयोध्या में पर्यटन को लेकर यूपी सरकार बहुत काम कर रही है ।मंदिर के अलावा अयोध्या को सुंदर बनाने की योजनाओं का काम चल रहा है ।अयोध्या विवाद के हल के लिए कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए टीम गठित की वह विफल रही ।हम जानते थे इससे हल नहीं निकलने वाला। 6 अगस्त से प्रतिदिन सुनवाई होगी ।हमें लगता है इस मामले में कोर्ट में जन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close