खेत में बकरियां चराने गये अधेड़ किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत

खेत में बकरियां चराने गये अधेड़ मजदूर किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत, निजी खेत मे अपनी बकरियां चराने गए एक अधेड़ किसान की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गयी,जनपद हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनी के गंगा दास बाबा डेरा का जहां के निवासी नीरज यादव पुत्र कृपाल यादव ने थाना प्रभारी को दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि आज दिन शनिवार को समय लगभग 2बजे दोपहर को मेरे पिताजी के बड़े भाई (दादा जी )गयादीन पुत्र धनइया यादव उम्र लगभग55 वर्ष घर से बकरियां चराने व खेत में खड़ी उड़द व तिल की फसल की रखवाली हेतु गए थे उसने आगे बताया कि लगभग 3:30 बजे मेरा बड़ा भाई राजा खेतों की ओर गया था तो उसने देखा कि वहां खेतों में मेरा दादा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते उनकी हत्या की गई है जबकि मृतक के शरीर में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि शिवनी ग्राम के डेरा में अधेड़ किसान की खेतों में रखवाली करते समय हुई मौत की सूचना मिली तो थाना पुलिस ने मौके पर जा कर शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु राठ भिजवा दिया। और पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सही जानकारी मिलेगी और फिर आगे कार्यवाही की जाएगी, फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।