राज्य

गौशाला के नाम पर पशुओं का हो रहा है उत्पीड़न आगे पढ़िये

#प्रतापगढ़- आवारा पशुओं के लिए सरकार लाख दावे कर ले लेकिन आवारा पशुओं को कहीं नहीं मिल रहा है ठिकाना गौशाला के नाम पर पशुओं का हो रहा है उत्पीड़न आखिर आवारा पशु जाएं तो कहां जाएं सरकार ने आदेश कर दिया कि सभी गांव में बनेगा गौशाला गौशाला के लिए अलग से बजट आवंटित किया जाएगा लेकिन किसी भीगांव में नहीं बन रहा है गौशाला जहां कहीं बना भी है आधा अधूरा पेंडिंग में पड़ा हुआ है जहां पर पूर्ण भी है वहां पर आवारा पशुओं को ठीक ढंग से चारा पानी नहीं मिल पाता है भूख और प्यास से दम तोड़ते नजर आते हैं पशु मजबूरन आवारा पशुओं को सरकारी विद्यालय में शरण लेनी पड़ती है मानो कि जैसे बच्चों की छुट्टी होती है विद्यालय से जानवर की पढ़ाई शुरू हो जाती है आवारा पशु कहीं किसान की हरी-भरी फसल चौपट कर रहे हो तो कहीं चौराहे पर टहलते नजर आते हैं पूरा मामला है अंतू थाना क्षेत्र के पूरब गांव का मामला

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close