उत्तर प्रदेश फतेहपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी को ज्ञापन देने अपने लावलश्कर के साथ पहुँची गुलाबी गैंग लोक तांत्रिक की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता पटेल के तेवर सरकार और सरकारी मसीनरी के खिलाफ महिला सुरक्षा को लेकर काफी तल्ख दिखे कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी गैंग की महिलाओं के साथ देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। हेमलता पटेल ने मीडिया को बताया कि आज हमारा आठ सूत्री कार्यक्रम है। जिसमे आये दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होती है लड़कियां प्रताड़ित होती है। कुलदीप सेंगर है जिसने लड़की के साथ बदतमीज़ी किया वह जेल के अंदर से सब को मरवा रहा है बयान देने वालो को एक एक कार मरवा रहा है। उस पीड़िता की मौसी खत्म हो गई उस पीड़िता की चाची खत्म हो गई वह जेल के अंदर से सब करवा रहा है। सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। कहते है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आज बेटी कहां सुरक्षित है पूरे हिंदुस्तान में बेटी सुरक्षित नही है।