Breaking Newsदेशनई दिल्ली
जिम में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट

दिल्ली के दुर्गापुरी चौक के पास स्थित एक जिम में किसी छोटी सी बात को लेकर दो गुटों में आपस में कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के दौरान कुछ लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। यह पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यह घटना शुक्रवार सुबह की है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जिम में झगड़े की यह पहली घटना नहीं है। कुछ समय पहले इंदौर के एक जिम में वर्कआउट कर रही लड़की को एक लड़के ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।