मैन vs वाइल्ड का कम से कम एक एपिसोड तो सभी ने देखा ही होगा. शो को टीवी पर शुरू हुए कई साल हो गए हैं. अब इसे शो की खूबी ही कह लें कि जंगल में बेयर ग्रिल्स के रोमांचक सफर को दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है.
शो में बेयर ग्रिल्स बड़े-बड़े खतरों से निपटते और खतरनाक जंगल, पहाड़ों में जिंदगी के लिए अलग-अलग तरीकों से जूझते नजर आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये सारी बातें झूठ हुईं तो? यानी जो स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है वो नकली हों तो? दरअसल, शो में जिस तरह से सर्वाइल दिखाया जाता है कई बार उसके नकली होने की बातें कही गईं.