देशराज्य

कानपुर में रेलवे के बोगी पार्ट्स निर्माण करने वाले कारखाने में विस्फोट

Knp Rail Factory Mishap -01में एक श्रमिक की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए । विस्फोट कारखाने के एक संयंत्र में एक साथ कई गैस सिलेंडर फटने सेहादसा हुआ । हादसे के बाद पुलिस और दमकल दस्ता मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है |
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता में रेलवे से अनुबंधित निजी क्षेत्र का कारखाना है । वेद सेसोमेकेनिका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित इस कारखाने में रेल बोगियों के फ्रेम और अन्य पार्ट्स बनते हैं । देश की पहली निर्मित वंदे भारत ट्रेन का प्लेटफार्म भी इसी कारखाने में बनाये गये थे |
हादसे के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिन्होंने इस हादसे को देखा, उनमे अभी तक दहशत है वहीं पीड़ित श्रमिक परिवारों में रोना पीटना मचा है।
एसएसपी अनंत देव के मुताबिक कारखाने में आक्सीजन का सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से एक श्रमिक की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हुये है | पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर  रही है जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी |

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close